Trending Nowशहर एवं राज्य

नगर पालिका परिषर में एक दिवसीय किया धरना प्रदर्शन…धरना प्रदर्शन में संबंधित विभाग के कोई नहीं पहुंचे कर्मचारी

 

सम्मैया पागे संवाददाता

बीजापुर -: जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद ने स्थानीय भर्ती को लेकर 1 सूत्री मांग करते हुए शनिवार के धरना प्रदर्शन किया ।जिले में हो रहे बस्तर फाइटर पुलिस भर्ती व अन्य शासकीय नौकरी में जिले के स्थानीय बेरोजगारों को प्रथम प्राथमिकता देने की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद नंदकिशोर राना ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शनिवार के नगर पालिका परिषर के बाहर गेट में किया। नगर पालिका में भी स्थानीय कर्मचारियों के साथ भी भेदभाव पार्षद नंदकिशोर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका में ही स्थानीय कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जाता है स्थानीय सीनियर कर्मचारियों को पदोन्नति या विभागीय प्रशिक्षण के लिए भी नहीं भेजा जाता है । नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक व लेखा-जोखा जैसे रजिस्टर की भी जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा नहीं देने का आरोप वार्ड पार्षद ने लगाया। पार्षद का कहना है कि हाल में ही 17 नवंबर के परिषद सभा व इससे पूर्व जितनी भी परिषद सभा की बैठक में कार्यवाही व लेखा-जोखा का जानकारी नहीं दिया जाता है न ही उस रजिस्टर में पार्षदों का हस्ताक्षर किया जाता है ।

मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन से की मांग

जिले में हो रहे बस्तर फाइटर पुलिस भर्ती व शासकीय नौकरी में जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देते हुए भर्ती करने की मांग मुख्यमंत्री से भी किया । स्थानीय प्रशासन से भी फर्जी निवास बनाने वाले पर जांच कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि पुनः स्थानीय भर्ती नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।

धरना प्रदर्शन में संबंधित विभाग के कोई नहीं पहुंचे कर्मचारी

नगर पालिका पार्षद के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में नगर पालिका के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे पार्षद की समस्या नहीं सुनी इसको लेकर पार्षद ने कहा कि मांग पूरा नही होने पर क्रमशाह नगरपालिका परिषद के बाद एसडीएम बिजापुर , कलेक्टर बिजापुर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल तक जाने की बाद कही ।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: