Trending Nowशहर एवं राज्य

केंद्र की योजनाओं को बूथ स्तर तक ले जाएं व शक्ति केन्द्रों को मजबूत बनाएं : सवन्नी

संजय महिलांग संवाददाता

बेमेतरा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बेमेतरा में जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रमुख रूप से प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी शामिल हुए। उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ साथ जिले में अबतक हुए संगठनात्मक गितिविधियो का भी समीक्षा किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला प्रभारी डॉ अजय राव,प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, प्रह्लाद रजक, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

सवन्नी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र शासन की योजनाओं को बूथ स्तर तक ले जाएं और शक्ति केन्द्रों को मजबूत बनाएं। उन्होंने संगठनात्मक दृष्टि से चर्चा करते हुए सभी मण्डल अध्यक्षों से वृत्त लिया और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं संगठन के कार्यों को मण्डल, बूथों व शक्तिकेन्द्रों तक ले जाने एवं कार्यसमिति में तय एजेंडे के आधार पर जिला मंडल व बूथ स्तर तक कार्यों को आगे बढ़ाने को कहा। साथ ही आगामी 26,27 व 28 नवम्बर को जिले के सभी मण्डलों की कार्यसमिति बैठक की आवश्यक तैयारी के साथ जुटने को कहा। साथ ही सरल पोर्टल को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाध्यक्ष जोशी ने जिला संगठन एवं उनके कार्यकाल में हुए संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जनाकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘खानदान’ की चाटुकारिता कर स्वामीभक्ति में खुद को अव्वल बताने के लिए, अपनी कुर्सी बचाने और अन्य राज्यों में कांग्रेस के राजनीतिक स्वार्थ साधने और वोटों की फसल काटने के लिए प्रदेश के खजाने का पैसा लुटा रहे हैं। शासन-प्रशासन के संरक्षण में नशे के सौदागर खुलेआम कानून के राज की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

जिला प्रभारी डॉ राव ने बैठक के पूर्व अपेक्षित श्रेणी की उपस्थिति की समीक्षा की औऱ कहा कि जो संगठन के बैठक को महत्व नहीं देगा उनको स्पष्ठ रूप से दायित्व मुक्त अन्य कार्यो में लगाया जाए, यहाँ उसी का स्थान है जो पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए निस्वार्थ काम करें। बैठक का संचालन महामंत्री विकास दीवान एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने किया।

बैठक में उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय, दयावंत धर बांधे, निशा चौबे, लता वर्मा, रीना साहू, मधु राय जिला महामंत्री बबलू राजपूत, परमेश्वर वर्मा, देवादास चतुर्वेदी, दिपेश साहू, महावीर ध्रुव, आकिब मलकानी, विकास घरडे, मोंटी साहू, चन्द्रपाल साहू,टार्जन साहू, बलराम पटेल, अजय साहू, छोटू साहू, राजेन्द्र ठाकुर, बल्लू साहू, विवेक दीवान, सुरेश सिंघानिया, गुड्डा पटेल, विकास तम्बोली, रामानन्द त्रिपाठी, होरिलाल सिन्हा, दुर्गा सोनी, सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: