Trending Nowशहर एवं राज्य

घर घर जाकर टीका लगाने के लिए नगर पंचायत का महा अभियान शुरू

संजय महिलांग संवाददाता

नवागढ़ । राज्य शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड-19 के तहत प्रथम द्वितीय एवं छूटे हुए व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है दिनांक 24-11-2021 से 27-11- 2021 तक महा अभियान के तहत वैक्सीन लगाए जाने हेतु डोर टू डोर सर्वे कर टीकाकरण हेतु छुटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित किए जाने हेतु निम्न अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वार्ड नंबर 1 में मिलन राम यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, वार्ड नंबर 2 में संजय यादव, संतराम कुर्रे, वार्ड नंबर 3 में अभिषेक दीवान, कैलाश देवांगन, वार्ड नंबर 4 ,अर्जुन यादव, राजकुमार कुंभकार, वार्ड नंबर 5 में रामकुमार यादव, धर्मिन सिन्हा, वार्ड नंबर 6 में विनोद तंबोली, रामभरोस जयसवाल वार्ड नंबर 7 में मुकेश तिवारी, राजेंद्र चतुर्वेदी वार्ड नंबर 8 में विवेक रंजन तिर्की, कुशाल देवांगन वार्ड नंबर 9 में रोशनी गर्ग तोषरानी महिलाग, वार्ड नंबर 10 जीतराम यादव, भवानी पाल वार्ड नंबर 11 मोहितोष शर्मा, मोहित राजपूत वार्ड नंबर 12 भीखम वर्मा हेमंत जयसवाल, वार्ड नंबर 13 प्रवीण बोयरे, देवचरण टंडन, वार्ड नंबर 14 अरुण सिन्हा, खुलेश ऑडील, वार्ड नंबर 15 विश्वजीत हिरवानी, लोचन प्रसाद उपरोक्त अनुसार अधिकारी कर्मचारी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु व्यक्तियों का चिंहकन कर निर्धारित महाअभियान शिविर में उपस्थित होकर टीका लगवाने हेतु प्रेरित करेंगे ।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: