देश दुनियाTrending Now

दिल्ली CM आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले इन परिवार को मिलेंगे सहायता राशि

दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि इससे पहले दिल्ली सरकार 92 परिवारों को इसी तरह की सम्मान राशि दे चुकी है।

सीएम आतिशी ने कहा, दिल्ली के लोगों ने इस महामारी के दौरान मानवता और समाज की रक्षा करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं की और अपने जीवन का बलिदान दिया। दिल्ली सरकार इनकी साहसिकता को सलाम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह राशि दिवंगत लोगों के परिवारों के नुकसान की पूर्ति नहीं कर सकती, लेकिन यह उन्हें एक सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करेगी।

इनके परिजनों को मिलेगी सहायता राशि मिलेगी:

संजय मनचंदा (फार्मासिस्ट, एसडीएमसी) – उन्होंने कोरोना के दौरान पेशेंट केयर फैसिलिटी में काम करते हुए संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई। रवि कुमार सिंह (जूनियर असिस्टेंट, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज) – उन्होंने ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर दम तोड़ दिया।वीरेंद्र कुमार (सफाई कर्मी) – उन्होंने एक हंगर रिलीफ सेंटर में साफ़-सफ़ाई का कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई।भवानी चंद्र (एएसआई, दिल्ली पुलिस) – लोकनायक अस्पताल में ड्यूटी पर रहते हुए वो भी कोरोना संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हो गई।मो. यासीन (प्राइमरी टीचर, एमसीडी) – राशन वितरण की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर उन्होंने अपनी जान खो दी।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: