DELHI AIRPORT FIRE : A massive fire broke out in a bus parked at Terminal-3 of Delhi Airport, a major accident was averted.
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां विमान के पास खड़ी एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था।
जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर करीब 1 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, CISF और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
बस एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित थी, जो कई एयरलाइनों को ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देती है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस में उस समय केवल ड्राइवर मौजूद था, जिसने समय रहते खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
फिलहाल बस की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि आग लगने के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
