PUNJABI GIRL MURDER : Punjabi girl murdered in Canada, accused absconding
कनाडा. कनाडा के ओंटारियो में 27 वर्षीय पंजाबी युवती अमनप्रीत कौर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया है।
नियाग्रा क्षेत्रीय पुलिस को 21 अक्टूबर को लिंकन शहर के चार्ल्स डेली पार्क में अमनप्रीत कौर का शव मिला था। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनप्रीत सिंह कनाडा से भाग चुका है। उसकी तलाश में इंटरपोल और अन्य एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अमनप्रीत पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली थीं। वह साल 2021 में बेहतर जिंदगी की तलाश में कनाडा गई थीं और वहां एक अस्पताल में काम करती थीं।
उनके परिवार ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि अमनप्रीत मेहनती और खुशमिजाज लड़की थीं, जिनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
