DELHI ACID ATTACK : Three youths threw acid on a 20-year-old college student; no arrests made even after hours.
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। यह घटना उत्तर दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की है। पीड़िता रोज की तरह कॉलेज जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में पीड़िता का परिचित जितेंद्र शामिल है, जो मुकुंदपुर का ही रहने वाला है। उसके साथ इशान और अरमान भी थे। जांच में खुलासा हुआ है कि इशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी थी, जिसे उसने छात्रा पर फेंक दिया। वारदात के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ महीनों से उसका पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। उसने कहा, “जब मैं कॉलेज जा रही थी, उन्होंने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया। मैं न्याय चाहती हूं, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।”
सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।
