डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 3 से प्रदेश के सिनेमाघरों में

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी मन कुरैशी अनिकृति चौहान  की  फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 3 दिसंबर को प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म  की निर्मात्री भारती वर्मा और निर्देशक प्रणव झा है  जिन्होंने बीए फर्स्ट ईयर , सेकंड ईयर , बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म के छायांकन तोरन राजपूत , फिल्म के गायक  सुनील सोनी और नमामी दत्त है,फिल्म के गीत विष्णू कोठारी,म्यूजिक श्याम हाजरा , तरुण गोधपाले का है। कोरियोग्रफर चंदन दीप ने फिल्म के गीतों को सजाया है। डिजीटल पीआरओ  विशाल टंडन का है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CRIME: ATM में कैश डालने गए बैंक कर्मचारियों से 50 हजार की लूट, नकाबपोश बदमाश की तलाश जारी

CG CRIME: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में PNB...