chhattisagrhTrending Now

Crime News : तलवार से केक काटकर जश्न मनाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू

 

Crime News :रायपुर। इस प्रकार है कि दिनांक 22/12/2024 को आरोपी डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की अपने जन्मदिन के अवसर दुलहन फैंसी स्टोर्स के पास गोगांव में तलवार से केक काटर कर तलवार लहराते हुए इंस्टाग्राम में फोटो पेास्ट किया था जिसकी पता तलाश की जा रही थी आज दिनांक 28/12/24 को मिलने पर आरोपी डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की से तलवार जप्त कर थाना गुढियारी अपराध क्रमांक 820/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Crime News : तलवार से केक काटकर जश्न मनाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी – डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की पिता नरेश पटेल उम्र 25 वर्ष पता बाजार चौक के पास गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर।

थाना गुढियारी क्षेत्र में तलवार से केक काट कर इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

जप्ती – एक लोहे का तलवार

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: