Trending Nowशहर एवं राज्य

नौजवानों के भविष्य को खराब करने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार : अरुण साव

रायपुर। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की सरकार से हर वर्ग परेशान है, सरकार ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को ठगने का काम किया. छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि जितना जल्दी से जल्दी हो सके इस सरकार से मुक्त हो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में सारे कामकाज ठप है. आज छत्तीसगढ़ में माफिया राज चल रहा है. शराब माफिया, रेत माफिया, भू माफिया हावी है. छत्तीसगढ़ सरकार नौजवानों के भविष्य को खराब करने का काम कर रही है. नशे का आज पूरा खेल चल रहा है. कर्ज लेकर सरकार चला रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बनेगी. सदन से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेंगे.

बीजेपी की सरकार बनाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे. इसके पहले अरुण साव ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बहुत छोटे कार्यकर्ता को, झंडा बैनर बांधने वाला, दीवार लेखन करने वाले एक कार्यकर्ता को आज प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं, अपने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के भरोसे पर मैं परिश्रम की पराकाष्ठा करूंगा. सभी नेता कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: