विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के लोकार्पण में शामिल हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और, संत युधिष्ठिर लाल ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम झूलेलाल धाम रायपुर मे सुबह 11:30 आयोजित किया गया। इस मौके पर संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि – बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, और ट्वीट कर लिखा – सरल, सहज, कुशल नेतृत्व, व्यवहार व शब्दों के जादूगर ,आत्मीयता की कुंजी, सनातन धर्म के रक्षक, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, घरवापसी के महानायक स्व. श्री “दिलीप सिंह जूदेव” जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजली।