Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस का दावा, पीएम मोदी की कांकेर रैली में शामिल होने से रोके गए रमन सिंह

रायपुर। रमन सिंह को लेकर कांग्रेस  ने बड़ा दावा किया हैं. कांग्रेस का कहना है कि आज नरेंद्र मोदी की कांकेर की रैली में शामिल होने से रोके गए रमन सिंह. अमन सिंह के द्वारा अडानी के आगे हाथ जोड़कर रमन सिंह सुबह से अब तक लगातार शामिल होने का कर रहे हैं अनुरोध, ऐसी खबरें भी हैं, सच क्या है?

भूपेश बघेल के आरोप पर रमन सिंह ने किया ट्वीट

यह डर अच्छा लगा चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी EVM पर सवाल उठाते थे अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं। दाऊ@bhupeshbaghel बाकी सब तो ठीक है लेकिन@crpfindia के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

Share This: