Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज का निधन

बलौदाबाजार। पलारी के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 1998 से 2003 के बीच पलारी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक थे. शिक्षक के बाद वे विधायक बने थे. रामलाल भारद्वाज का स्वभाव सहज और काफी सरल था. निधन की खबर आते ही कांग्रेस सहित पलारी क्षेत्र में शोक की लहर है.

रामलाल का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम भंडारपुरी पलारी में किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, बलौदाबाजार विधानसभा प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया साथ ही क्षेत्र के लिए इसे अपूर्णीय क्षति बताया.

advt1_jan2025
Share This: