Trending Nowदेश दुनिया

CNG-PNG Rate hike: यहां महंगी हुई CNG-PNG, चेक कर लें नई कीमतें

CNG-PNG Rate hike: आम लोगों को महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है। मुंबई में पहली बारिश ने तबाही मचा दी है इस बीच यहां के लोगों को महंगाई का झटका लगा है। मुंबई में सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. मुंबई में CNG-PNG गैस मुहैया कराने वाली महानगर गैस लिमिटेड( Mahanagar Gas Limited) ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया. हमारे संवाददाता रितेश यादव के मुताबिक नई दरें आज आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी.

कितनी बढ़ी कीमतें

CNG-PNG Rate hike: गैस की लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को आंशिक रूप से कम करने के लिए, MGL ने मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की डिलीवरी कीमत में 1.50 रुपये/किग्रा और घरेलू पीएनजी की डिलीवरी कीमत 1.00 रुपये/एससीएम बढ़ाने का फैसला किया है. MGL के इस फैसले के बाद 8 जुलाई की मध्य रात्री के बाद से सभी टैक्स के साथ मुंबई और इसके आसपास के इलाके में सीएनजी की नई डिलीवरी कीमतें 75.00 रुपये/किलोग्राम होंगी . वहीं घरेलू पीएनजी की कीमत 48.00 रुपये/एससीएम होगी.

read more : CG NEWS : छात्रावास अधीक्षक हुआ ससपेंड, जानें पूरा मामला

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: