Trending Nowशहर एवं राज्य

हड़तालरत डॉक्टरों को मिला CIDA का समर्थन

रायपुर। हड़तालरत डॉक्टरों को CIDA का समर्थन मिला है. CIDA ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के JDA और UDFA द्वारा रेजिडेंट्स और इंटर्न डॉक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाने और बॉन्डेड डाक्टरों का मानदेय के लिए स्ट्राइक किया जा रहा है। CIDA, JDA और UDFA द्वारा किए जा रहे स्ट्राइक को पूर्ण समर्थन देता है और शासन से निवेदन करता है कि उनकी मांगों पर एक बार संवेदनशीलता से विचार करने का कष्ट करे ।

JDA द्वारा समय समय पर शासन को अपनी मांगों से अवगत कराया गया। लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं की गई। महोदय तेजी से बढ़ते मंहगाई के इस दौर में वित्तीय इंक्रीमेंट हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। फिर जहां स्टाइपेंड/मानदेय अन्य की तुलना में काफी कम है, वहां यह और भी जरूरी हो जाता है। फिर यहां तो विगत कई वर्षों से तिनके भर की भी वित्तीय बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

जब भी डॉक्टर अपने हक और वित्तीय लाभ की बात करता है, तो उसे नोबल प्रोफेशन की दुहाई. देकर शांत करा दिया जाता है। लेकिन ऐसा डॉक्टर कब तक सह पाएगा। कब तक वो इस महंगाई की दौर में छोटी छोटी जरूरतों के लिए तरसता रहेगा। शायद यही वजह है कि अब मेडिकल एथिक्स और नोबल प्रोफैशन खंडहर की दीवारों की तरह ढहने लगे हैं। इसलिए हताश रेजिडेंट्स ने स्ट्राइक जैसा बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: