Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री बघेल ने “विश्व हिन्दी दिवस” की दी बधाई, कहा – हिन्दी भाषा ने देश को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “विश्व हिन्दी दिवस” पर बधाई दी और कहा – भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी लिखते हैं: ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल’ हम सबको अपनी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए। हमारी हिन्दी भाषा ने देश को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई है। आज “विश्व हिन्दी दिवस” ( world hindi day)पर बधाई एवं शुभकामनाएँ।हर साल 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को विश्‍व में हिंदी भाषा( hindi ) के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य ( aim)से मनाया जाता है. इस वर्ष की हिंदी दिवस की थीम है ‘हिंदी को जनमत की भाषा बनाना, बगैर उनकी मातृभाषा की महत्‍ता को भूले

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: