Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री बघेल ने मुआवजे का किया ऐलान, मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार दी जाएगी सहायता राशि

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले अंतर्गत कल शाम जोबा मोड़ के पास सड़क हादसे में 5 महिलाओं की हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे को लेकर मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ गी घायलों के उपचार के लिए 50,000 रु की सहायता देने के निर्देश दिए हैं. ज़िला प्रशासन को बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है.

मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना में घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रिफर किया जा रहा है. वहीं सामान्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जा रहा है.

दरअसल, एक तेज रफ्तार सीमेंट लोडेड ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें 5 महिलाओं की मौत हो गई है. इलाके में मातम पसर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें से 5 महिलाओं की मौत हुई है. 20 से अधिक घायलों को नजदीकी अस्पताल लाया गया है. जहां इलाज जारी है.

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: