Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – थाने के अंदर रिश्वत लेते ASI और आरक्षक का वीडियो हुवा वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच

महासमुंद। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सरायपाली थाने के अंदर से पुलिस का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सरायपाली थाने का बताया जा रहा है, जिसे पीड़ित ने सरायपाली थाने के भीतर से बनाकर वायरल किया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक ASI और आरक्षक रूपये गिनते हुए कैद हुए हैं।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस कर्मी का नाम एएसआई मुरलीधर भोई और आरक्षक हितेश साहू बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो 30 अगस्त का है। शराब के प्रकरण में फंसे युवक के भाई से 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, जिसपर 7 हजार का रिश्वत दिया गया था

मिली जानकारी के अनुसार बाजार पारा थाना सरायपाली से 29 अगस्त को 80 लीटर देशी शराब के साथ 2 युवक धर्मराज कुम्हार और दुर्गेश मटारी को पकड़ा गया था. मामले में 30 अगस्त को आरोपी के भाई ललित मटारी को थाना बुलाया गया. उसे भी अंदर कर दिया गया. छोड़ने के एवज में 10 हजार की रकम मांगने का आरोप है, जिसपर ललित के भाई ने पुलिस को 7 हजार लाकर दिया, जिसके बाद उसे छोड़ा गया

दरअसल रिश्वत देने वालों ने पुलिस का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. इधर पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद एसपी दिव्यांग पटेल ने तत्काल संज्ञान लिया है. वीडियो में दिख रहे एएसआई मुरलीधर भोई और आरक्षक हितेश साहू को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है. मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: