Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ प्रदेश निशानेबाजी प्रतियोगिता 6 सितंबर से छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन ने शुरू की तैयारी…एक सप्ताह चलेगी प्रतियोगिता

 

रायपुर, छत्तीसगढ़ में निशानेबाजी की प्रतिभाओं को निखारने की कवायद में छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी है। एक सप्ताह चलने वाली यह प्रतियोगिता 6 सितंबर से शुरू होगी और 13 सितंबर को इसका समापन होगा। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले निशानेबाज ईस्ट जोन और प्री-नेशनल अखिल भारतीय जीवी मावलंकर निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

एसोसिएशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के रायपुर स्थित माना शूटिंग रेंज में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभाएं भाग लेंगी। इसमें 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर की रायफल शूटिंग के अलावा पिस्टल की प्रतियोगिताएं भी होंगी।

यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला संवर्गों में अलग-अलग उम्र समूहों को आधार बनाकर एनआरएआई मैचबुक-2022 के मानदंडों के अनुसार आयोजित कराई जाएगी।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: