CHHATTISGARH : Industrial boost at MSME meeting
रायपुर। छत्तीसगढ़ के एमएसएमई संघों की प्रथम इंडस्ट्रियल कमेटी बैठक 27 जनवरी 2026 को उद्योग भवन, रायपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री राजीव अग्रवाल, चेयरमैन CSIDC ने की।
बैठक में उद्योग विभाग के निदेशक श्री प्रभात मलिक, CSIDC के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार, कार्यकारी निदेशक श्री संतोष भगत और मुख्य महाप्रबंधक श्री ओ.पी. बंजारे उपस्थित रहे। कुल 8 एमएसएमई संघों के 11 प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य मकसद था राज्य में औद्योगिक विकास की समीक्षा और एमएसएमई संघों से सुझाव लेकर औद्योगिक वृद्धि को और तेज करना।
श्री ओ.पी. बंजारे ने कहा कि यह मंच एमएसएमई संघों के साथ संरचित संवाद और समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है। चेयरमैन श्री राजीव अग्रवाल ने औद्योगिक विविधीकरण की जरूरत और छत्तीसगढ़ में निरंतर औद्योगिक विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उद्योग विभाग के निदेशक श्री प्रभात मलिक ने बताया कि भूमि डायवर्जन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है और GeM में एमएसएमई को वरीयता दी जा रही है, जिससे उनकी खरीद-फरोख्त बढ़ेगी।
CSIDC के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार ने कहा कि औद्योगिक अवसंरचना का उन्नयन निगम की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है।
बैठक में शामिल एमएसएमई संघों ने इस पहल की सराहना की और छत्तीसगढ़ सरकार को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।

