CYCLONE MONTHA : छत्तीसगढ़ में ‘मोन्था’ का असर, 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Date:

CYCLONE MONTHA : Chhattisgarh faces heavy rains, red alert issued for 5 districts

रायपुर, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक चक्रवात ‘मोन्था’ का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

बस्तर में काले बादल, गरज-चमक के साथ बारिश

बस्तर में सुबह से ही काले बादल छाए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। वहीं कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद में ऑरेंज अलर्ट और रायपुर-बिलासपुर संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

कल से बढ़ेगा असर

29 अक्टूबर को रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में बेलगहना में 30 मिमी, जबकि पिपरिया, कसडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में करीब 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 32.5°C और पेंड्रा में न्यूनतम 19°C रिकॉर्ड किया गया।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके असर से बस्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में तेज हवा और भारी वर्षा होगी।

अक्टूबर में 59% ज्यादा बारिश

मानसून की विदाई के बाद भी इस साल अक्टूबर में बारिश का आंकड़ा सामान्य से काफी अधिक है।
1 से 26 अक्टूबर तक 89.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औसत 56.2 मिमी है। यानी अब तक 59 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है।

किसानों के लिए चेतावनी

तेज हवाओं और बारिश का फसलों पर सीधा असर पड़ेगा। खड़ी फसलें गिर सकती हैं और जिनकी कटाई हो चुकी है, वे भी भीगने का खतरा है। कृषि मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें और भंडारण को मजबूत करें।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related