ड्रग्स रैकेट के चूँगल में फंस गया छत्तीसगढ़: किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे

रायपुर 04 सितंबर 2025!राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे,जगदम्बिका साहू,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,दसरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव,करण साहू,रुपसिंग निषाद, दीनदयाल साहू,बेनीराम पटेल,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,शत्रुघ्न साहू,अवध साहू,अलख साहू,शत्रुघ्न साहू,कुमार बरिहा,दौलत ध्रुव,शत्रुघ्न बैरागी,चैनसिंग बरिहा,बेनीराम पटेल ने कहा है कि राजधानी सहित छत्तीसगढ़ आज ड्रग्स रैकेट के चूँगल में फंस गया! राजधानी पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारी हैं इसके जवाबदार! लगातार राज्य आंदोलनकारी में अनिल दुबे अपने हस्ताक्षर से शिकायत दर्ज करने चला आ रहा हूं!आज पुलिस अधिकारी,नेता,मंत्री,सचिवोके बच्चे,पत्नी,बेटियां ड्रगिस्ट हो गई हैं!तब राजधानी बचाव के नारे से घर बचाओ कार्यक्रम पुलिस शुरू किया है!
नाव्या नमक बदसूरत बच्ची पकड़ में आई यह पूरा शहर जानता है कि यह बच्ची कौन है!महादेव सट्टा,अवैध शराब,ड्रग्स,आबकारी अधिकारी,पुलिस अधिकारीयों के मिले-जुले कार्य करने की शैली का परिणाम है!आज जब सर से ऊपर पानी चला गया तब प्रशासन का रहा है 850 सफेदपोश,असामाजिक तत्व समाज के लुटेरे भ्रष्टाचारी लोग ड्रग्स के धंधे से जुड़े हुए हैं! यह ड्रग्स कश्मीर,पंजाब,उत्तर प्रदेश, झारखंड,बिहार,मुंबई महाराष्ट्र से आ रहा है! आखिर प्रशासन कर क्या रहा है?राज्य आंदोलनकारी ने बाहरी लोगों को चेतावनी दी है छत्तीसगढ़ में जीने कमाने आए हो जियो कमाओ पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को किसी भी कीमत में खंडित नहीं होने देंगे सभी 850 लोगों के नाम उजागर करने की मांग की है!