Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में बादल और हल्की बारिश का अनुमान

CG WEATHER UPDATE: Clouds and light rain forecast in Chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज मौसम में बदलाव की संभावना है। प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे साथ ही ही हल्की बारिश हो सकती है। ऐसा मौसम आने वाले कुछ दिनों तक रह सकता है.

बात करें तापमान की तो छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 18.53 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 23.24 सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

दूसरी ओर मध्य और दक्षिणी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.

अगले 2 दिनों का मौसम 

प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा नानगुर (जिला बस्तर) में 38.4 मिमी दर्ज की गई. वर्षा के मुख्य आंकड़ों के अनुसार, 6 दिसंबर 2024 को नानगुर और सुकमा में 4 सेमी, छिंदगढ़, गदिरस, बस्तानार, कोंटा और जगदलपुर में 2 सेमी तथा कुछ अन्य स्थानों में इससे कम वर्षा हुई.

इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 33.0°C बालोद के AWS स्टेशन में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1°C अंबिकापुर में रहा.

बस्तर संभाग में हो सकती है हल्की बारिश 

प्रदेश के मध्य और उत्तर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि बस्तर संभाग के दक्षिणी क्षेत्र में हल्की बारिश या छींटे पड़ने की संभावना है. जिन स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा, वहां रात के तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी.

वहीं, जहां बादल छाने और बारिश के हालात बन सकते हैं, वहां दिन का तापमान घटेगा और रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। इस स्थिति के चलते दिन और रात के तापमान में ज्यादा फर्क नहीं रहेगा.

एक्टिव है सिनोप्टिक सिस्टम 

उत्तर-पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 140 समुद्री मील की गति से जेट स्ट्रीम हवाएं सक्रिय हैं. 8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: