chhattisagrhTrending Now

CG weather news : गर्मी से मिली राहत, छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे हुई झमाझम बारिश

रायपुर। आज चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे आज गरज-चमक के साथ बारिश हुई । रायपुर मे आज सुबह 5 बजे से बारिश हुई।मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बना हुआ है. वहीं उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है. समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर प्रत्येक असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है. देश की राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 12 अप्रैल तक देश की राजधानी में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, 13 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: