Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : गिरफ्तारी के बाद बोले कवासी लखमा – “गरीब आदमी को सरकार फंसा रही है”

CG VIDEO BREAKING: Kawasi Lakhma said after the arrest – “The government is trapping the poor man”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया। लखमा आज तीसरी बार पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जहां से उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सामने आई।

लखमा का बयान –

गिरफ्तारी के बाद कवासी लखमा ने कहा, “गरीब आदमी को सरकार फंसा रही है। यह साजिश है और मुझे गलत तरीके से घसीटा जा रहा है।”

आज हो सकती है पेशी –

बताया जा रहा है कि कवासी लखमा को आज शाम को ही अदालत में पेश किया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: