Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : 6 बड़े अधिकारियों का तबादला .. साय सरकार ने जारी किया आदेश

CG TRANSFER BREAKING: Transfer of 6 senior officers..Sy government issued order

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में बड़ा फैसला लिया है! उद्योग संचालनालय के उप संचालक/महाप्रबंधक को संयुक्त संचालक/मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि सहायक संचालक/प्रबंधक को उप संचालक/महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति मिली है। पदोन्नत अधिकारियों में चिन्ता राम टेकाम, संजय राणे, खिस्तोफर केरकेट्टा समेत 6 अधिकारी शामिल हैं। यह पदोन्नति विभागीय पदोन्नति समिति की 12 अगस्त 2024 की बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर हुई है।

birthday
Share This: