CG TRANSFER BREAKING: Deputy Collectors transferred, new posting list released
कोरबा। जिले के प्रशासनिक ढांचे में कसावट लाने और कामकाज में तेजी लाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया गया है। जिला मुख्यालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, जो पहले कटघोरा में पदस्थ होकर जिला मुख्यालय में तैनात थे, अब पाली अनुविभाग के एसडीएम बनाए गए हैं। वहीं, पाली एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय में बुला लिया गया है।
इसके अलावा, कटघोरा सब-डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे को पोंडी-उपरोड़ा अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
पोंडी-उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का जिला मुख्यालय में तबादला किया गया है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों में गति और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है।
