CG CRIME: Horrific end of four-month love affair, girl murdered and burnt….
बलौदा बाजार। रिपोर्टर – प्रदीप माहेश्वरी।
जिले के ग्राम चरौटी में हुई युवती तेजस्वी पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने ग्राम डमरू से उस समय पकड़ा जब वह हैदराबाद भागने की फिराक में था।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका और आरोपी दोनों रोजी-रोटी कमाने के सिलसिले में एक ही स्थान पर काम करते थे, जिसके दौरान लगभग चार महीने पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन और दूरी बढ़ने लगी थी। मृतका ने आरोपी से अलग रहने का निर्णय लिया था, जिससे आरोपी बेहद नाराज था।
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर की रात आरोपी ने मृतका को मिलने के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान जब मृतका ने दोबारा संबंध बनाने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने आवेश में आकर चाकू और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पास में रखे पैरावट में शव को जलाने की कोशिश की, ताकि पहचान मिटाई जा सके।
हत्या के बाद आरोपी ग्राम डमरू भाग गया और हैदराबाद भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
