
CG TRANSFER BREAKING: 6 Patwaris transferred, orders issued
महासमुंद। जिले के पिथौरा तहसील में पदस्थ 6 पटवारियों के हल्का नंबर में बदलाव करते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
पटवारी राजेंद्र डोंगरे को लाखागढ़ से पथरला हल्का नंबर भेजा गया है। पटवारी रामनारायण चंद्राकर को लहरौद से पथरला भेजा गया है। साथ ही लाखागढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तीरथराज दीवान को साईसरायपाली से पथरला, गितेश्वरी दीवान को कौहाकुडा से घोंच भेजा गया है। वहीं घनश्याम ध्रुव को सोनासिल्ली से कोकोभाठा और सीमाकिरण को घांेच से कौहाकुडा भेजा गया है।