CG Terror funding case: टेरर फंडिग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सिमी एजेंट राजू खान की संपत्ति अटैच …

CG Terror funding case: रायपुर। आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजू खान की करीब 6.34 लाख रुपए की संपत्ति को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अस्थायी रूप से अटैच किया है. मामला स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा है.
ईडी के मुताबिक, रायपुर के खमतराई थाने में दर्ज एफआईआर में पाकिस्तान के एक शख्स “खालिद” के इशारों पर भारत में कुछ बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल आतंकियों तक पैसे पहुंचाने के लिए किए जाने का जिक्र था. जांच में सामने आया कि खालिद के कहने पर धीरज साव कई बैंक खातों का इस्तेमाल कर जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान जैसे लोगों तक पहुंचाए जाते थे.
नेटवर्क की अहम कड़ी था राजू खान
जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क में राजू खान एक अहम कड़ी था. उसके बैंक अकाउंट में 48.82 लाख रुपए कैश जमा हुए थे. उसने इनमें से 42.47 लाख रुपए आगे SIMI और IM से जुड़े लोगों तक पहुंचाए और करीब 13% यानी 6.34 लाख रुपए कमीशन के तौर पर अपने पास रख लिए. ईडी ने अब तक इस केस में कुल 9.15 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति अटैच की है.