CG SUICIDE BREAKING : CRPF एसआई ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत

Date:

CG SUICIDE BREAKING: CRPF SI shoots himself with service rifle, dies

महासमुंद/नुआपड़ा। रविवार को ओडिशा के नुआपड़ा जिले के बोडेन थानाक्षेत्र के खडूपाणी गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक एसआई ने अपनी एके-47 सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक एसआई डी गुणसेकरण(58) तमिलनाडु के वेल्लूर जिले के गुडीयत्तम थानाक्षेत्र के गुडीपल्ली गांव का रहने वाला था। घटना सुबह करीब सवा नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर नुआपड़ा एसपी जीआर राघवेंद्र, खरियार एसडीपीओ अरूप अभिषेक बेहेरा, बोडेन तहसीलदार सरिता गुप्ता, बोडेन थाना प्रभारी गोविंद माझी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं –

जांच के लिए साइंटिफिक टीम को बुलाया गया। मृतक का शव एयरलिफ्ट कर गृहग्राम भेजने की तैयारी थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके पीछे पारिवारिक कारण होने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: करंट की चपेट से मादा बायसन की मौत, वन आरक्षक को किया गया निलंबित

CG NEWS: बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में...