CG SUICIDE BREAKING : CAF जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली .. मचा हड़कंप

CG SUICIDE BREAKING: CAF jawan committed suicide, shot himself with service rifle.. created panic
कांकेर। हल्बा चौकी में मोर्चा ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवान ने आज सुबह सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिले के रुद्री थाना का जवान चंद्रशेखर यादव 15वी वाहिनी बीजापुर बी कम्पनी में पदस्थ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. जवान के खुद को गोली मारने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.