Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : अब पुलिस आरक्षक के घर ED ने दबिश, ताबड़तोड़ जांच जारी …

CG Raid BREAKING: Now the ED raids the house of the police constable, the investigation continues …

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई तीन दिन से लगातार जारी है. IAS, नेता और कारोबारी के बाद अब पुलिस आरक्षक के घर ED ने दबिश दी है. शांतिनगर में रहने वाले पुलिस आरक्षक अमित दुबे के यहां के ईडी की टीम दोपहर तकरीबन 3 बजे के आसपास पहुंची. टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे.

हालांकि, ईडी की टीम क्यों आई है, किस संबंध में जानकारी ली जा रही है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि एक बड़े अफसर के साथ में आरक्षक का कनेक्शन है. जिसे पिछले दिनों ईडी ने रडार में लिया था. इस चर्चा के बाद अमित दुबे के यहां ईडी की रेड है. सूत्र यह भी बताते हैं कि अमित दुबे को ईडी की टीम अपने साथ लेकर चली गई है. अभी कहां लेकर गई है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: