CG POLITICS: What did Shah come to Chhattisgarh to do? Congress told..
रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नामांकन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, डॉ. रमन सिंह 3 बार के सीएम रहे, भाजपा ने मजबूरी में उन्हें टिकट दिया है. डैमेज कंट्रोल के लिए अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शाह का यहां आना साबित करता है कि छत्तीसगढ़ के शोषण के आरोपी रमन सिंह को भाजपा अपना मुखौटा बना रही है.
जशपुर में भाजपा प्रत्याशी के विरोध को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, पूरे 85 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ आक्रोश है. कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़े नेताओं के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. ये भाजपा के अलोकतांत्रिक चरित्र को दिखाता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट देने के लिए नहीं पूछा गया. कुछ को अपने हिसाब से टिकट दे दिया गया, जो भ्रष्टाचार कर संपत्ति इकट्ठा किए उन्हें टिकट दिया गया.