Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLICE PROMOTION BREAKING : 116 ASI का प्रमोशन, PHQ से जारी हुआ आदेश ..

CG POLICE PROMOTION BREAKING: Promotion of 116 ASI, order issued from PHQ ..

रायपुर। ASI से SI के पद प्रमोशन आदेश जारी कर दिया गया है। 116 ASI से SI के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इससे पहले 21 अगस्त को सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद योग्यता सूची जारी कर दी गयी थी। योग्यता सूची के आधार पर सब इंस्पेक्टर का प्रमोशन आदेश जारी किया गया है। इन सभी सब इंस्पेक्टर को प्रमोशन के बाद अभी अपने ही जिले में पदस्थ रखा गया है, इनके नये पदस्थापना को लेकर अलग से जानकारी दी जायेगी।

देखिये 116 सब इस्पेक्टर का प्रमोशन लिस्ट –

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: