chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: बाल- बाल बचे वित्त मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित ये दिग्गज नेता, लैंड करते रनवे पर उछला विमान, जानिए मामला

CG NEWS: रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ बाल-बाल बचे है। दरअसल, विमान रनवे पर लैंड करते ही दो बार उछला. उसके बाद बाद पायलट ने विमान को टेक ऑफ किया, और दूसरी बार सावधानी के साथ विमान को लैंड किया. यह घटना कोरबा के बालको एयर स्ट्रिप की है,

विमान में सवार भाजपा पदाधिकारी ने चर्चा में बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है. जब वे कोरबा जा रहे थे. कोरबा स्थित बालको के एयर स्ट्रिप पर लैंड करते समय यह घटना घटी. विमान में सवार भाजपा के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. बंशीलाल महतो की पत्नी के दसवीं के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गए थे.बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मंत्री चौधरी ने खुद एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया. रनवे को उबड़-खाबड़ देखकर वे नाराज हुए. उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बालको प्रशासन के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए भी कहा है. इसके साथ उन्होंने पायलट से भी रिपोर्ट ली. साथ ही पूरा घटनाक्रम समझा.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: