chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा का कल होगा खिताबी मुकाबला,

रायपुर। आज खेले गए चौथे चक्र में टॉप सीड दीपक राजपूत का विजय क्रम रोहित ने रोक दिया ,प्रथम बोर्ड की यह बाजी मैराथन चली और अंत में यह बाजी ड्रॉ पर छूटी ,दूसरे टेबल पर आशुतोष को रायपुर के ही उदीयमान खिलाड़ी ने अंत तक परेशानी में रखा ,और बढ़त बनाए रखा लेकिन मोहरों की अदला बदली में वो बढ़त बनाए नही रख पाए और अंत खेल में हार का सामना करना पढ़ा,तीसरे टेबल की बाजी में यषद ने परेश बुध यानी पर आसान जीत दर्ज की,
अन्य मुकाबलों में, क्षितज शर्मा ने तुषार को,ईशान सैनी ने रूपेश मिश्रा को, राहुल शर्मा ने शशांक ,प्रकाश तिवारी ने रजनीकांत बक्सी को ,तथा शिवांश शुक्ला ने रिदम सिंघल को हराया।

5वे चक्र में आज सबसे बड़ा उलटफेर ,पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दीपक राजपूत को उदीयमान खिलाड़ी शुभांकर बमालिया ने 38 चालों में हरा दिया ,शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेल रहे शुभांकर ने गेम के बीच में अच्छी पकड़ बना ली, और अंततः मैच अपने नाम किया ,
पहले टेबल की बाजी आशुतोष ने राहुल को आसानी से हराते हुए अपने नाम की ,दूसरे टेबल पर यश द ने ईशान सैनी को हराया तीसरे टेबल की बाजी अभी चल रही जिसमे क्षितिज और शिवांश एक दूसरे को अपने चालों से अचंभित कर रहे है ,चौथे टेबल पर गगन साहू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रकाश तिवारी को 37 चाल में हराया।

पचवे चक्र के पश्चात ,आशुतोष बनर्जी, यशद बाम बेश्वर,और क्षितिज शर्मा 5 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं।
आज के पांचवे चक्र का शुभारंभ एन एच एम एम आई के सीनियर कंसलटेंट सर्जन डॉक्टर गौरव जोशी एवम शारडा डेयरी & फूड्स प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर श् हेमंत ताम्रकार जी ने किया। कल इस प्रतियोगिता का 6ठा और 7वा एवं अंतिम चक्र होगा उसके पश्चात प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण होगा।इसमें मुख्य अतिथि नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे होंगे एवम अध्यक्षता नगर निगम रायपुर लोक निर्माण विभाग के एम आई सी  ज्ञानेश शर्माएवं विशेष अतिथि छत्तीशगड वाच के प्रधान संपादक श्री रामअवतार तिवारी जी एवम जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा होंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: