CG NEWS: Relationship shameful! Grandson beats grandmother with cricket bat…
रायपुर। बलौदाबाजार मामले की जांच के लिए गठित सेवानिवृत्त न्यायाधीश वाजपेयी की अध्यक्षता वाली जांच आयोग का कार्यकालसरकार ने बढ़ा दिया है। आयोग का कार्यकाल बढ़ाये जाने की अधिसूचना जारी दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार आयोग का कार्यकाल 12 अक्टूबर को खत्म हो चुका है, लेकिन जांच आयोग का काम अभी पूरा नहीं हुआ, इसलिए आयोग के कार्यकाल में चार महीने की वृद्धि की गई है। अब यह आयोग 12 फरवरी 2025 तक काम करेगा।
बता दें कि इसी साल मई में बलौदाबाजार के धार्मिक स्थल अमरगुफा में जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई थी। इसीमामले को लेकर जून में उग्र भीड़ ने बलौदाबाजार कलेक्टरोरेट में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी। इस मामले की जांच के लिएसरकार ने यह आयोग गठित किया है।