chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: भ्रष्टाचार के भेट चढ़ी पीएम जनमन सड़क, कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

CG NEWS: नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में पीएम जनमन सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। जहां ठेकेदारों ने सड़क के निर्माण को लेकर जमकर लापरवाही बरती है। वहीं कलेक्टर ने नम्रता गांधी कहा कि, सड़क निर्माण की जांच कराई जाएगी और गुणवत्ताहीन होने पर ठेकेदार का पेमेंट रोका जाएगा।

 

आपको बता दे कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले कमार जनजाति जो कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में निवास कर वनों पर आश्रित रहकर अपना जीवनयापन करते हैं। इन जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक ओर भारत सरकार के द्वारा पीएम जनमन योजना लागू कर इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ जिम्मेदार अधिकारी, ठेकेदार कानून- कायदे को ताक में रखकर इन दत्तक पुत्रो के लिए योजना को पलीता लगाकर चांदी काटने में लगे हुए है।

सड़क निर्माण में लापरवाही हुई उजागर

ताजा मामला धमतरी जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत उमरगांव के कमारपारा में बन रहे डामरीकरण सड़क का है। वर्तमान समय में यहां बन रहे डामरीकरण सड़क पर भ्रटाचार इस कदर हावी है कि, सड़क पर डामर बिछाई का कार्य आगे बढ़ रहा है, वैसे कुछ ही घंटो के बाद पीछे से उखड़ते चले जा रहा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि, निर्माण के एक दिन बाद एक छोटे से बच्चे ने अपने पैरो से सड़क को रगड़ने मात्र से ही डामर और गिट्टी आसानी से उखड़ गया। वहीं कुछ लोगों के उस सड़क पर गुजरने मात्र से ही डामर और गिट्टी उखड़ते हुए दिखाई दी।

एस्टीमेट के अनुसार हो रहा काम- ठेकेदार

इस पूरे मामले को लेकर जब कमार परिवारों के ग्रामीणों ने इस घटिया निर्माण की शिकायत वहां उपस्थित ठेकेदार के मुंशी से किए तो उन्होंने कहा कि यह सड़क ईस्टीमेट के आधार पर ही बन रहा है। एस्टीमेट में इतना ही मोटाई और गुणवत्ता देना है। इस संबंध जब पीएमजीएसवाई के उपअभियंता चंद्राकर ने कहा कि, जो डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। वह मेरे देखरेख में एवं तय मानकों के आधार पर संबंधित ठेकेदार द्वारा बनाया जा रहा है। इस प्रकार का जवाब एवं कार्य में भिन्नता समझ से परे है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: