Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : महिला उद्यमियों को बड़ा मंच देने जैन समाज ने आयोजित किया ट्रेड फेयर, मिला बेहतर रिस्पांस

CG NEWS : Jain Samaj organized trade fair to give a big platform to women entrepreneurs, got better response

रायपुर। भगवान महावीर का जन्म कल्याणक 4 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर रायपुर में सकल जैन समाज की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने शुक्रवार को एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में जैन ट्रेड फेयर का आयोजन किया।

इसके तहत जैन समाज की ऐसी महिलाओं को बेहतर मंच प्रदान करने की कोशिश की गई, जो व्यापार के जरिए अपनी पहचान स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। इस शिविर का उद्घाटन नम्रता जी धाड़ीवाल ने किया। विशेष अतिथि ऋतु जी जैन थीं। इस शिविर में अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। शिविर को न केवल रायपुर, बल्कि प्रदेशभर के व्यापारिक संगठनों और लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला। विशेष अतिथि रितु जी जैन, जो सोलर एनर्जी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम बन चुकी हैं, उन्होंने लोकल को ब्रांड बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी क्षेत्र में काम नहीं किया। मैं विशुद्ध तौर पर एक गृहणी थी। मैं केवल इतना चाहती थी कि महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र में एक बेहतर मंच प्रदान करूं। इसी सोच के साथ मैंने सोलर एनर्जी सेक्टर में काम शुरू किया और देशभर में अपना नाम स्थापित किया। आज मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि अगर आप कुछ करना चाहती हैं तो आत्मविश्वास जागृत करें। इसके बाद आप वह सब कुछ कर सकती हैं, जो आप करना चाहती हैं। बता दें कि पहले ही दिन इस ट्रेड फेयर को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें पार्टिसिपेट करने वाली महिलाओं को और भी बेहतर मंच मिलेगा। कार्यक्रम में कुसुम श्रीश्रीमाल, शीला भंसाली, रश्मि जैन, मंजू कोठारी, शोभा श्रीश्रीमाल, कविता कोठारी, सुरेंद्र चौरड़िया और किशोर बरड़िया मौजूद रहे।

भारतीय संस्कृति को जागृत करने में जैन समाज का अहम योगदान : बंसल

भगवान महावीर के संदेशों को घर-घर प्रसारित करने के उद्देश्य से श्री महावीर जन्म कल्याणक समिति ने शुक्रवार को समता कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली। इसके तहत शांति वन से श्री पारसनाथ जैन मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें बहुत से बच्चे जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों की वेशभूषा में शामिल हुए। मंदिर में प्रार्थना सभा के बाद स्थानीय पार्षद श्री अमर बंसल का उद्बोधन हुआ। इसमें उन्होंने जैन समाज द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा इस आयोजन के जरिए भारतीयों को उनकी संस्कृति के बारे में जानकारी देने की कोशिश की जा रही है। आयोजन के तहत बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उनसे भगवान महावीर के जन्म, संघर्ष, ज्ञान और मोक्ष के बारे में जानकारी ली जा रही है। देखने में आ रहा है कि बहुत से बच्चे न केवल इस प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि भगवान के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों पर अपनी जानकारी भी साझा कर रहे हैं। यह बताता है कि अगर हम इसी तरह प्रयास करते रहे तो आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में बेहतर जानकारी उपलब्ध करा पाएंगे। इस मौके पर श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कोठारी ने भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Share This: