CG NEWS : सीएसआईडीसी की 157वीं बैठक में उद्योग हित में महत्वपूर्ण निर्णय

Date:

CG NEWS: Important decisions in the interest of industry in the 157th meeting of CSIDC

रायपुर, 28 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के संचालक मंडल की 157वीं बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने की। बैठक में प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार, संचालक उद्योग श्री प्रभात मलिक, संयुक्त सचिव वित्त सुश्री श्रद्धा त्रिवेदी और अपर संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री संदीप बांगड़े उपस्थित रहे।

बैठक में उद्योगों के विकास और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चैनपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) औद्योगिक क्षेत्र में चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सुरक्षा संबंधी मांग पर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने की स्वीकृति दी गई। इससे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

साथ ही जशपुर क्षेत्र के आदिवासी और विशेषकर महिलाओं द्वारा संचालित उत्पादन इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए तहसील दुलदुला अंतर्गत ग्राम खुटीटोला में 10 एकड़ भूमि को एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग के लिए आरक्षित किया गया। इस निर्णय से स्थानीय कच्चे माल का उपयोग बढ़ेगा और आयुर्वेदिक हर्बल सप्लीमेंट, टी-बैग्स, घी, कोल्ड प्रोसेस्ड ऑयल सहित अन्य उत्पादों का उत्पादन संभव होगा।

इसके अलावा, निगम की अधिपत्य की कचना, धमतरी क्षेत्र में फ्लैटेड फैक्ट्री निर्माण का निर्णय लिया गया। यह फैक्ट्री प्लग एंड प्ले मॉडल पर विकसित होगी, जिससे स्टार्टअप, आईटी और आईटीईएस इकाइयों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

इस बैठक के निर्णय छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विस्तार, महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन और औद्योगिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...