CG NEWS : वन मंत्री केदार कश्यप ने जामगांव में केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का किया निरीक्षण

Date:

CG NEWS: Forest Minister Kedar Kashyap inspected the central processing unit in Jamgaon

रायपुर, 19 अप्रैल 2025। वन मंत्री केदार कश्यप ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड अंतर्गत जामगांव (एम) में केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद श्री विजय बघेल, जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यह केन्द्रीय प्रसंस्करण ईकाई लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से 110 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही है। इस प्रसंस्करण इकाई से क्षेत्रीय रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खुलेंगें।

वन मंत्री केदार कश्यप ने निरीक्षण के दौरान लघु वनोपजों के संग्रहण, मिलेट्स फसलों के प्रसंस्करण और वितरण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने गोदामों में संग्रहित वनोपजों का जायजा लेते हुए अपूर्ण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द स्थानीय लोगों को इस परियोजना का लाभ मिल सके। मंत्री कश्यप ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर प्रबंध संचालक, राज्य लघु वनोपज अनिल साहू, डीएफओ चंद्रशेखर परदेशी, एसडीएम लवकेश ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...