CG NEWS: इसी माह से चरण पादुका योजना फिर लागू होगी- केदार कश्यप

Date:

CG NEWS: रायपुर, 14 जून 2025: छत्तीसगढ़ सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के कल्याण के लिए एक बार फिर ‘चरण पादुका योजना’ को शुरू करने जा रही है। वन मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी कि इस योजना का औपचारिक शुभारंभ जून 2025 के अंत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों होगा। यह योजना केंद्र सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत प्रदेश की जनता से किए गए वादों का हिस्सा है।

चरण पादुका योजना का उद्देश्य तेंदूपत्ता संग्राहकों, विशेषकर आदिवासी समुदायों को जंगल में काम करने के दौरान सुरक्षा और सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते, चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल, और छाता जैसी आवश्यक सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पहले यह योजना 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई थी, लेकिन 2018 में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे बंद कर दिया गया था। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने इसे पुनर्जनन करने का फैसला किया है।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “तेंदूपत्ता संग्राहक हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जंगल में नंगे पैर काम करने के दौरान उन्हें कई जोखिमों का सामना करना पड़ता है। इस योजना के माध्यम से उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा।” उन्होंने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को भी शामिल किया गया है, और 2013 से जूतों की जगह चप्पल वितरण की व्यवस्था शुरू हुई थी।

यह योजना छत्तीसगढ़ के उन लाखों आदिवासी परिवारों के लिए राहत भरी होगी, जो तेंदूपत्ता संग्रहण पर निर्भर हैं। सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा, बल्कि उनके जीवन को सुरक्षित और आसान भी बनाएगा। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related