Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : भूपेश को मिला बड़ा जिम्मा…मोदी सरकार के खिलाफ लखनऊ में करेंगे पीसी

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केन्द्र सरकार के खिलाफ पूरी तरह से हमलावर होने का बड़ा खाका तैयार किया है। विभिन्न प्रदेशों के राजधानी मुख्यालय में कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग तारीख को पहुंचेगे और केन्द्र सरकार के खिलाफ पीसी करते हुए घेरेंगे। इसमें ज्वलंत मुद्दों के साथ बढ़ती महंगाई मुख्य विषय होगा। हालांकि आलाकमान ने अभी अधिकृत तौर पर प्रदेश इकाईयों को जानकारी नहीं भेजी है। तारीख तय होते ही यह भेज दिया जायेगा। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मोदी और योगी के गढ़ में पीसी करने का जिम्मा  छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला है। मतलब साफ है कि आगामी चुनाव में प्रियंका गांधी के साथ यूपी में मोर्चा भूपेश बघेल ही संभालने वाले हैं। यदि नेताओं की  सूची का आकलन करें तो भूपेश बघेल इकलौते ऐसे नेता है जो किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री है,बाकी अन्य सभी तो राष्ट्रीय संगठन से जुड़े हुए हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हाल ही में चले उठापटक के बीच भूपेश बघेल समर्थकों के लिए यह सुखद खबर भी कह सकते हैं। वैसे सीएम एपिसोड भी उनके पक्ष में रहा है। राहुल के बाद अब वे प्रियंका के भी गुड बुक में हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में पीसी का जिम्मा अजय माकन को मिला है।
अधिकृत रुप से पार्टी ने इस कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन दिल्ली में सूची तैयार हो गई है। जल्द ही तारीख की भी घोषणा हो जायेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ में तो अजय माकन व पीएल पुनिया रायपुर में पीसी करेंगे। जिन नेताओं को जिम्मेदारी मिली है उनमें–लखनऊ- भूपेश बघेल,मुम्बई-पी.चिदंबरम,हैदराबाद-मल्लिकार्जुन खडग़े,बेंगलुरु-सचिन पायलट,पटना-दिग्विजय सिंह,कोलकाता-सलमान खुर्शीद,गुवाहाटी-मुकुल वासनिक,जयपुर-राजीव शुक्ला,भोपाल- भरत सोलंकी,रायपुर-अजय माकन,श्रीनगर-शशि थरूर,कोच्ची- मिलिंद देवड़ा ।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: