chhattisagrhTrending Now

CG IPS POSTING BREAKING:10 माह बाद चार सीनियर आईपीएस को मिली पोस्टिंग, देखें राज्य शासन द्वारा जारी आदेश

CG IPS POSTING BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस मुख्यालय के चार आईपीएस अधिकारियों को 10 माह बाद नई पोस्टिंग दे दी। बता दें कि सरकार बदलने के बाद इन अधिकारियों को कोई विभाग नहीं मिला था। इनमें एडीजी दीपांशु काबरा, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, आईजी धु्रव गुप्ता और डीआईजी अरविंद कुजूर शामिल हैं। इनमें ध्रुव गुप्ता के डेपुटेशन से लौटने के बाद पोस्टिंग नहीं मिली थी। इनका नाम एपीओ में शामिल नहीं कहा जा सकता।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: