chhattisagrhTrending Now

CG FIRE NEWS: HP गैस गोदाम में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

CG FIRE NEWS: रायगढ़ जिले के टीवी टावर रोड स्थित एचपी गैस गोदाम में आज सिलेंडर फटने से आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 3:51 बजे की है जब स्टोर रूम में रखे सिलेंडर के फटने की आवाज आई. देखते ही देखते गोदाम के स्टोर रूम और गार्ड रूम में आग फैल गई और वहां रखे कुछ खाली गैस सिलेंडर और पुराने टायर भी जलकर खाक हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि गोदाम में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई.

CG FIRE NEWS: पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि स्टोर रूम में शार्ट सर्किट के वजह से आग लगी और वहां रखा एक्सपायरी सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने की वजह से स्टोर रूम और गार्ड रूम में आग लग गई. वहीं इस घटना के बाद वहां लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी और दोनों टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

CG FIRE NEWS: इस घटना को लेकर गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. हालांकि सुरक्षित रूप से कुछ खाली गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं इस घटना की जांच फिलहाल जारी है.

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: