CG ELECTION 2023 : सितंबर के आखिरी सप्ताह में होगा नव मतदाता सम्मेलन, केंद्र से भाजपा भेजेगी अपने फेमस चेहरे ..
CG ELECTION 2023: New Voter Conference will be held in the last week of September, BJP will send its famous faces from the Centre..
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) हर विधानसभा में सितंबर के आखिरी सप्ताह में नव मतदाता सम्मेलन करेगा। इन सम्मेलनों में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत युवा सांसद रविकिशन, गौतम गंभीर, सुधांशु त्रिवेदी, निरहुआ से चर्चित दिनेश लाल यादव, अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। अभी भाजयुमों का प्रदेश के नए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अभियान जारी है।
अब तक एक लाख 56 हजार मतदाताओं तक मोर्चा पहुंच चुका है। युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष की उपलब्धियों समेत युवाओं के लिए चल रही योजनाओं से भी अवगत कराया जा रहा है। इसके अलावा मोर्चा चुनावी घोषणा पत्र के लिए भी युवाओं से सुझाव लेने में लगा हुआ है। भाजयुमाे के प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल ने बताया कि संपर्क अभियान पूरा होते ही सम्मेलन कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
इतने युवा मतदाता –
छत्तीसगढ़ में युवा वोटरों की 46.96 लाख यानी प्रदेश के कुल मतदाताओं में इस वर्ग की 23 प्रतिशत जनसंख्या है। इसमें 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 4.10 लाख है। वहीं कुछ मतदाता अभी जुड़ रहे हैं। जाहिर है कि युवा वोटरों का इस विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका रहेगी।