Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : शिक्षक की हैवानियत ! अवैध संबंध के बाद युवती की हत्या, अधजली लाश से खुला राज

CG CRIME BREAKING : Teacher’s brutality! Girl murdered after illicit relationship, secret revealed by half-burnt body

कोरबा। CG CRIME BREAKING छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राम टोक पहाड़ पर मिली अधजली लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी शिक्षक मिलन दास ने पहले अपनी शिष्या शशि कला से अवैध संबंध बनाए, फिर शादी करवाई। शादी के कुछ ही दिनों बाद शशि कला अपने ससुराल छोड़कर शिक्षक के पास लौट आई। दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहे थे। एक झगड़े के बाद शिक्षक ने शशि कला की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए लाश को जंगल में जलाने की कोशिश की।

तीन दिन पहले मिली थी अधजली लाश

CG CRIME BREAKING पाली थाना क्षेत्र के रावा गांव के पास राम टोक पहाड़ पर 3 दिन पहले एक युवती की अधजली लाश मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान शशि कला (28 वर्ष) निवासी ग्राम लाद के रूप में हुई।

विवाद के बाद की हत्या

CG CRIME BREAKING जांच में सामने आया कि शिक्षक मिलन दास ने शशि कला को पढ़ाया था और उसकी शादी कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। शादी के 15 दिन बाद ही शशि कला अपने ससुराल से लौट आई और कटघोरा में शिक्षक के साथ किराए के मकान में रहने लगी। 27 फरवरी को दोनों के बीच हुए झगड़े में गुस्से में आकर शिक्षक ने उसकी हत्या कर दी।

शव को जलाने की कोशिश

CG CRIME BREAKING आरोपी शिक्षक ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शव को राम टोक पहाड़ पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जैसे ही अपनी जांच को आगे बढ़ाया, शक की सुई शिक्षक मिलन दास की ओर गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

CG CRIME BREAKING शशि कला को पहले ही समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था, जिसके कारण मृतका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: