Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पत्नी की कैची मारकर हत्या

CG CRIME NEWS: Painful end of love marriage, wife murdered with scissors

रायपुर। दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह के बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। पति ने पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी। विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विधानसभा पुलिस ने अनुसार पल्लवी डहरिया का सीतापार सिमगा निवासी मोहरदास डहरिया से नौ जून 2021 को प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद वह आमासिवनी में किराए के मकान में रह रहे थे। पांच मार्च 2023 को सड्डू शिवम सिटी के पास किराए से रहने लगे। 23 मार्च की दोपहर पल्लवी अकेले आमासिवनी में अपने मौसी पिंगला कुर्रे के यहां आई। जहां उसने बताया कि उसका पति मोहरदास बहुत मारपीट करता है। उसने अपना मौसी ने कहा कि एक बार मुझे उससे बचा लो। उसकी मौसी ने शाम को दोनों भाई और मां को भी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उसे घर में रख लिए थे।

शुक्रवार को पल्लवी का पति मोहरदास सुबह लगभग 8.30 बजे आमासिवनी आया। सभी ने पूछा कि मारपीट क्यों करते हो। साथ में नहीं रखना तो मत रखो। यहीं छोड़ दो। तब मोहरदास ने कहा कि नहीं छोड़ेगा लेकर जाएगा। जब पिंगला के दोनों भाई काम से चले गए तब मोहरदास दोपहर तकरीबन 12 बजे जबरन पल्लवी को कमरे से खींचकर ले गया। पल्लवी ने जाने से मना किया। मोहरदास ने कमरे के अंदर सिलाई मशीन के ऊपर रखी कैंची को उठाकर पल्लवी के सीने, गले, दाढ़ी के नीचे एवं पीछे पीठ में ताबड़तोड़ मारकर हत्या कर दी।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: