Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पदाधिकारी वेणु गोपाल के साथ शामिल होंगे.

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में कहा कि दिल्ली जा रहा हूं, दिल्ली से फिर चकरभाटा एयरपोर्ट से आकर सरगांव में आयोजित भरोसा का सम्मेलन में शामिल होऊंगा. उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति बनी है भारतीय जनता पार्टी अडानी के मामले में मौन साधते हुए आई है, उसके बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि एक नया एंगल ले आए हैं कि पिछड़े वर्ग की बात है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष से कहना चाहूंगा कि पिछड़ों के नाम से आप घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 दिसंबर से आरक्षण का बिल हमने विधानसभा में पारित किया लेकिन बीजेपी के दबाव में अभी तक उस बिल में हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं, लाखों युवाओं का नुकसान हो रहा है शिक्षा में भी नौकरी में भी. कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. बीजेपी हमेशा इन वर्गों की उपेक्षा की हैं. इनके बीच में फूट भी डालने का काम किया है, और अपना उल्लू सीधा करने का काम किया.

भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से डॉ रमन सिंह मेरे खिलाफ बयान देते हैं. छोटा आदमी है, छोटे मन से काम करता है, उन्होंने यह तक बयान दिया था. भानुप्रतापपुर में नामांकन रैली में उन्होंने मुझे चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से संबोधित किया था, यह उनकी मानसिकता है. नड्डा जी से कहना चाहूंगा कि अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से पूछिए उन्होंने यह कहा था कि नहीं कहा था?

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका जो पिछड़ा वर्ग के प्रति प्रेम है, वह केवल दिखावटी है. घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, सीधा-सीधा अडानी के मामले में जवाब देना चाहिए कि उनके संबंध उनके नेताओं से क्या रहे हैं. राहुल ने सवाल पूछा कि कितने बार उनके साथ विदेश यात्रा की है, उसके बारे में बताएं, क्या-क्या ठेका दिलाया है, यह बताएं. इन सवाल का जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी को कोर्ट से मिली सजा पर कहा कि एक कानूनी पक्ष है, उसकी लड़ाई हमको लड़नी है. दूसरा जनता के बीच में इन मुद्दों को लेकर हम जाएंगे.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: